अवैध बालू उत्खनन को लेकर की गयी छापामारी

अवैध बालू उत्खनन को लेकर की गयी छापामारी

By Prabhat Khabar News Desk | November 13, 2025 8:42 PM

गुमला. अवैध बालू उत्खनन, भंडारण व परिवहन की रोकथाम के उद्देश्य से सिसई थाना के बरगांव झुपना टाड़ में प्रशासनिक टीम ने औचक निरीक्षण व छापेमारी की. जांच में एसडीओ राजीव कुमार, एसडीपीओ सुरेश यादव, खनन विभाग व सिसई थाना की पुलिस थी. जांच में पाया गया कि बरगांव झुपनाटांड़ स्थित विभिन्न स्थलों पर लगभग 30 हजार घनफीट, 13 सौ घनफीट व तीन हजार घनफीट बालू का भंडारण किया गया था. स्थानीय लोगों से पूछताछ के बावजूद अवैध उत्खनन व भंडारण में संलिप्त व्यक्तियों की पहचान नहीं हो सकी. जांच में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त स्थलों पर किसी व्यक्ति के नाम से भंडारण अनुज्ञप्ति नहीं है, जिससे यह कार्य पूर्णतः अवैध पाया गया. इस प्रकार की गतिविधियां न केवल सरकारी राजस्व की हानि का कारण बनती हैं. बल्कि राष्ट्रीय संपत्ति के क्षरण का भी द्योतक हैं. बिना वैध पट्टा या अनुज्ञप्ति के किसी भी व्यक्ति द्वारा खनिज का उत्खनन या भंडारण करना अवैध माना गया है.

बिजली चोरी मामले में चार पर प्राथमिकी

सिसई. सहायक विद्युत अभियंता हरि उरांव के नेतृत्व में गुरुवार को सिसई प्रखंड के विभिन्न गांवों में छापेमारी अभियान चलाया गया. अभियान के क्रम में नगर कुसुमटोली गांव निवासी विजय गोप, लुलहवा गांव निवासी प्रकाश साहू व बिरकेरा हाडहाटोली गांव निवासी कमलेश साहू व धनेश्वर साहू बिजली चोरी करते पकड़े गये. सहायक विद्युत अभियंता ने सिसई थाना में उपरोक्त चारों के खिलाफ केस दर्ज कराया है. साथ ही सभी 11500-11500 रुपये जुर्माना लगाया है. छापेमारी अभियान में तकनीकी सहायक दिवाकर मिश्रा, अभय तिवारी, अमरजीत महतो, रामराज साहू, शफीक अंसारी आदि शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है