सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

सड़क हादसे में एक की मौत, दो घायल

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2025 10:07 PM

रायडीह. रायडीह प्रखंड के महुआटोली मोड़ के समीप अनियंत्रित बाइक सवार ने एक पेड़ में टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार खक्सीटोली निवासी 35 वर्षीय विमल लकड़ा की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि संतोष मिंज व विनोद कुमार घायल हो गये. दोनों घायलों को इलाज के लिए रायडीह स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जबकि मृत विमल के शव को रायडीह पुलिस ने कब्जे में लेकर शनिवार को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जबकि दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाना ले आयी. परिजनों ने बताया कि तीनों दोस्त बंदोई पर्व पर मेला देखने एक ही बाइक में सवार होकर गये थे. शुक्रवार की रात करीब 8.30 एक तीनों बाइक पर सवार होकर अपने दोस्तों को गांव छोड़ने जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार के कारण महुआटोली मोड़ में अनियंत्रित होकर बाइक सड़क किनारे स्थित एक आम पेड़ से टकरा गयी.

बाइक की टक्कर से युवक घायल, रेफर

रायडीह. प्रखंड के कांसीर गम्हारटोली निवासी जॉन लकड़ा बाजार से लौट रहा था, तभी कांसीर मोड़ नदी के समीप बाइक सवार ने टक्कर मार दी. इसमें जॉन लकड़ा गिर कर घायल हो गया. इस दौरान बाइक सवार भी गिर गया, जिसे हल्की चोट लगी. घायल जॉन लकड़ा को रायडीह स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है