नौ साल के बच्चे की नदी में डूबने से मौत
दोस्तों के साथ नदी में नहाने गया था बच्चा
घाघरा. थाना क्षेत्र के पनवारी गांव के नौ वर्षीय बच्चे सेजल मुंडा की मौत नदी में नहाने के दौरान डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार गांव के कुछ बच्चे नदी में नहाने गये थे. इन बच्चों में सेजल भी शामिल था. नदी में नहाने के दौरान सेजल गहरे पानी में चला गया और डूब गया. लोगों को इसकी सूचना मिलने के बाद सेजल को नदी से निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जैसे डॉक्टर ने सेजल की मौत हो जाने की बात कही. यह सुनते ही मृतक की मां शव को उठा कर एंबुलेंस-एंबुलेंस चिल्लाते हुए अस्पताल से बाहर निकली. अस्पताल में एंबुलेंस नहीं थी. डॉक्टरों ने बताया कि एक ही एंबुलेंस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में है, जो मरीज लेकर चला गया है. इसके बाद मृतक की मां बच्चे को गोद में लेकर सड़क पर निकली और लोहरदगा की ओर से आ रही एक एंबुलेंस में बैठ कर गुमला चली गयी. डॉक्टर सुनील प्रसाद ने बताया कि बच्चे की मौत की खबर सुनते ही मां अपनी आपा खो गयी और बच्चे को उठा कर बचाने के ख्याल से मुख्य मार्ग की ओर दौड़ने लगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
