हॉकी खिलाड़ी है नक्सली लारा टोपनो, कहा- जेल से निकलने के बाद मुख्यधारा से जुड़कर रहूंगा

लारा ने कहा : जेल से निकलने के बाद मुख्यधारा से जुड़कर रहूंगा. हॉकी खेल का प्रशिक्षण लूंगा.

By Prabhat Khabar | December 7, 2020 10:46 PM

jharkhand news, gumla news, jharkhand naxal news, gumla naxal news गुमला : पुलिस के शिकंजे में आया पीएलएफआई का एरिया कमांडर एक लाख रुपये का इनामी नक्सली लारा टोपनो ने नौवीं कक्षा तक पढ़ाई की है. वह इंग्लिस मीडियम स्कूल कुदा में पढ़ता था. वह नशापान भी करता था. उसकी दोस्ती गलत लोगों से हुई और वह 2015 में पीएलएफआई में शामिल हो गया. पुलिस के मुताबिक लारा कुख्यात है, इसलिए उसे संगठन में एरिया कमांडर की कमान सौंपी गयी.

एरिया कमांडर बनने के बाद वह 12 उग्रवादी घटनाओं में शामिल रहा है. वह तीन बार पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में बच गया था. लारा ने तीन लोगों की हत्या की है. इसके अलावा लेवी मांगने व लूटपाट के मामले में भी शामिल रहा है. लारा एक अच्छा हॉकी खिलाड़ी है. स्कूल के समय में वह हॉकी खेलता था. यहां तक कि जब वह पीएलएफआई में शामिल हुआ, उस समय भी वह चोरी छिपे अपने गांव आकर दोस्तों के साथ हॉकी खेलता था.

जेल जाने से पूर्व लारा ने पुलिस पदाधिकारियों से कहा है कि उग्रवादी बनना गलत है. उसने गलती की है. परंतु जब वह जेल से बाहर निकलेगा तो एक अच्छा इंसान बनेगा. वह मुख्यधारा से जुड़ कर रहेगा. समाज के लिए काम करेगा. वह आगे की पढ़ाई करेगा और हॉकी खेल में अपना भविष्य बनायेगा. कई बार पुलिस ने हॉकी खेलने के दौरान लारा को पकड़ने का प्रयास किया है, परंतु गांव घुसते ही लारा को इसकी भनक लग जाती थी और वह भाग जाता था.

पुलिस के अनुसार उसे खूंटी व कामडारा के बॉर्डर इलाके से रणनीति के तहत पकड़ा गया है. यहां बता दें कि लारा को चार दिसंबर को पकड़ा गया था और छह दिसंबर को उसे जेल भेज दिया गया है.

लारा के सहयोगियों के नाम

पुलिस के अनुसार, पीएलएफआई में उसके 12 सहयोगी है, जिसके साथ वह रहता था और उग्रवादी घटनाओं को अंजाम देता था. सहयोगियों में जरियागढ़ बक्सपुर का राजेश गोप उर्फ तिलकेश्वर गोप, लापुंग का हुलसू गांव का गोपाल बारना, कामडारा रामतोल्या का ओझा टोपनो उर्फ भगत, बच्चा नामक उग्रवादी, बड़का रेंगरे का करमदयाल सिंह, रामतोत्या का माडू उर्फ सहाय टोपनो, केंनालोया गांव का मंगरा टोपनो, बड़का रेंगरे का बसंत आइंद तोरपा का बंधु कच्छप, तोरपा का ज्ञान लकड़ा, बानो का सहिमोन समद, बक्सपुर जरियागढ़ का टेंपो हजाम शामिल है.

उग्रवादियों के संपर्क में कई सफेदपोश

खूंटी व गुमला जिले के कई सफेदपोश ठेकेदार, दुकानदार व व्यापारी पीएलएफआई उग्रवादियों के संपर्क में हैं. ये सफेदपोश चोरी छिपे उग्रवादियों के लिए काम करते हैं. कई लोग लेवी वसूली करने के अलावा पुलिस की सूचना भी उग्रवादियों तक पहुंचाते हैं. पुलिस की नजर सभी लोगों पर है.

एसडीपीओ दीपक कुमार के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में लारा ने 10 समर्थकों का नाम बताया है, जिनमें जरियागढ़ बक्सपुर का जगदीश गोप, बक्सपुर का गौतम गोप उर्फ बैजू, बड़काटोली बक्सपुर का अजय हजाम, बरटोली का फलिंद्र गोप, नगड़ा का दीपक नायक, बड़का रेंगरे का विजय सिंह, बक्सपुर का संजय गोप, मिटकेरा का प्रदीप साव, गिड़ुम का हलधर गोप, चिददी का प्रदीप गोप शामिल है.

posted by – sameer oraon

Next Article

Exit mobile version