वाटर मीटर के नाम पर नप कर रही वसूली, डीसी से शिकायत

वाटर मीटर के नाम पर नप कर रही वसूली, डीसी से शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2026 8:38 PM

गुमला. गुमला नगर परिषद वाटर मीटर कनेक्शन के नाम पर प्रत्येक घर से तीन हजार रुपये ले रहा है. इस मामले में झारखंड चेंबर के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने डीसी को लिखित आवेदन सौंप कर नप के खिलाफ शिकायत करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. श्री कुमार ने कहा है कि नगर परिषद द्वारा अखबार में विज्ञापन जारी कर जनता को नोटिस दिया गया है कि वाटर मीटर लगाने के लिए प्रत्येक घर को तीन हजार रुपये जमा करना अनिवार्य है, अन्यथा उनका वाटर कनेक्शन काट दिया जायेगा. इस संबंध में कहना है कि वाटर मीटर लगाना नगर परिषद का दायित्व है, जिससे उसे सही समय पर वाटर कर की प्राप्ति हो सके. इसके लिए जनता को वाटर मीटर के लिए शुल्क जमा कराना न्यायोचित नहीं है. अभी हाल में ही बिजली विभाग द्वारा सटीक बिल के लिए नया डिजिटल मीटर हर घर में लगाया गया है. जनता से उसके बदले शुल्क वसूली नहीं की गयी. किसी विभाग को अपनी कार्य प्रणाली में सुधार के लिए जो कार्य करना है. उसके लिए अपने संसाधन का उपयोग करना चाहिए न कि उसका अनावश्यक बोझ जनता पर डालना चाहिए. गुमला शहर में पानी सप्लाई की स्थिति दयनीय हैं. कई-कई दिनों तक पानी की सप्लाई नहीं होती है. अगर पानी की सप्लाई होती भी है, तो दिन में मात्र एक बार सुबह में होती है. वह भी पर्याप्त मात्रा में नहीं होती है. सर्वप्रथम विभाग को अपनी कार्यप्रणाली में सुधार की जरूरत है. सिर्फ वाटर मीटर लगा देने से क्या वाटर सप्लाई सुधर जायेगी. गुमला की अधिकांश जनता मिडिल क्लास के हैं, जो अपने जीवन-यापन के लिए प्रतिदिन संघर्ष करती है. यहां न तो कोई रोजगार का साधन है और न ही कोई कल-कारखाना. जनता किसी तरह अपनी जीविका चलाती है. वैसे में वाटर मीटर के नाम पर भारी भरकम वसूली करना कहां तक न्यायोचित है. यदि विभाग जनता से तीन हजार रुपये लेने पर अड़ी रही, तो लगभग 90 प्रतिशत वाटर कनेक्शन विभाग को काटना पड़ेगा. क्योंकि यहां की जनता वाटर मीटर के नाम पर तीन हजार रुपये देने में असमर्थ है. श्री कुमार ने कहा है कि इस मामले में डीसी स्वयं संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप करें और बिजली विभाग की तर्ज पर निःशुल्क वाटर मीटर लगवाने की दिशा में कार्रवाई की जाये, ताकि इसका बोझ आम जनता को वहन नहीं करना पड़े.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है