कोडरमा ने गुमला को 115 रनों से हराया

बीएन सिंह अंडर 19 (प्लेट) क्रिकेट प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2026 9:04 PM

गुमला. झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा शहीद तेलंगा खड़िया स्टेडियम गुमला में आयोजित बीएन सिंह अंडर 19 (प्लेट) क्रिकेट प्रतियोगिता में गुरुवार को कोडरमा ने एकतरफा मुकाबले में गुमला को 115 रनों से हराया. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा अंडर-19 की टीम ने 49.2 ओवरों में सभी विकेट के खोकर 199 रन बनाये, जिसमें प्रियांशु ने 79 व पीयूष ने 38 रन का योगदान दिया. गुमला की ओर से अनिकेत ने तीन और मयंक ने दो विकेट लिये. जवाबी पारी खेलने उतरी गुमला अंडर-19 की टीम 84 रन पर सिमट गयी. गुमला की ओर से आशीषन ने 29 रन का योगदान दिया. कोडरमा के अनिकेत ने पांच और प्रियांशु ने चार विकेट लिए. कोडरमा के प्रियांशु को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. जेएससीए द्वारा प्रतिनियुक्ति टीआरडीओ सिद्धार्थ राज सिन्हा, अंपायर एमडी अजमल हुसैन, एमडी इफ्तेखार शेख व स्कोरर दीपक कुमार ने मैन ऑफ द मैच को पांच हजार कैशमनी व ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव जीतेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, अंकित विश्वकर्मा, ज्ञान प्रकाश, मधुसूदन उरांव, विनीत नाग, शशि कुमार, पंकज कुमार, सनी साहू समेत अन्य लोग मौजूद थे. सुपर लीग का मुकाबला 10 जनवरी से शुरू होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है