Jharkhand News : झारखंड में बाइक सवार तीन युवकों को गाड़ी ने मारी सीधी टक्कर, दो युवकों की मौत, एक घायल

Jharkhand News : झारखंड में बिना हेलमेट पहने ट्रिपल राइडिंग कर रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल है. ये मामला गुमला जिले के सिसई थाना क्षेत्र का है. मौत से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया गया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 12, 2022 8:29 PM

Jharkhand News : झारखंड में बिना हेलमेट पहने ट्रिपल राइडिंग कर रहे दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल है. गुमला जिला अंतर्गत सिसई थाना के पिलखी मोड़ रोशनपुर के समीप अज्ञात गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल है. मृतकों में पिलखी डांड़टोली निवासी जोधा उरांव के 22 वर्षीय पुत्र बंधना उर्फ संजय उरांव व दोमा उरांव के 20 वर्षीय पुत्र विरेंद्र उरांव शामिल हैं. 22 वर्षीय सूरज उरांव (पिता दिनेश उरांव) घायल है. घायल को अस्पताल में भर्ती किया गया है. ये घटना शुक्रवार शाम की है. मौत से आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया गया था.

काफी देर तक जाम रही सड़क

झारखंड के गुमला जिले में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की जान चली गयी, जबकि एक युवक घायल है. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आदित्य कुमार चौधरी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों शवों को कब्जे में ले लिया, परंतु आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया गया था. प्रशासन सड़क जाम हटाने का प्रयास करता रहा, लेकिन लोग सड़क से हटने को तैयार नहीं थे. काफी देर तक सड़क जाम रही.

Also Read: झारखंड में दहेज में मिली थी Bike, फिर मांग रहा था ये बाइक, नाराज हो चाकू से काट डाली गर्दन, पत्नी घायल

बिना हेलमेट पहने चला रहे थे बाइक

जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक बाइक पर सवार होकर सिसई जा रहे थे. इसी दौरान एनएच-43 पिलखी मोड़रोशनपुर के समीप विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को सीधी टक्कर मार दी और फरार हो गया. आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे, तो देखा कि दो युवकों की मौत हो चुकी थी. एक युवक घायल था, जिसे अस्पताल भेजकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटना स्थल पर उपस्थित लोगों का कहना था कि तीनों युवकों को सिर में चोट लगी है. अगर हेलमेट पहने होते तो शायद इनकी जान बच सकती थी.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में थम नहीं रही मानव तस्करी, 10 बच्चियों समेत 12 को दिल्ली से कराया गया मुक्त

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला

Next Article

Exit mobile version