प्रतिबंधित मांस के साथ दो गिरफ्तार, गुप्त सूचना पर मदरसा रोड में पुलिस ने छापा मारा

जिसके बाद टीम का गठन कर छापामारी कर प्रतिबंध मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं दो लोग फरार होने में सफल रहे. घर की तलाशी लेने पर लगभग 35 किलो प्रतिबंधित मांस, मांस काटने वाला गड़ासा, लकड़ी का बोटा, तराजू व बटखारा बरामद किया गया.

By Prabhat Khabar | February 19, 2021 1:32 PM

jharkhand news, simdega news सिसई : प्रतिबंधित मांस के साथ गुरुवार को बसिया रोड निवासी साजिद अंसारी (20) व टंगराटोली रहमत नगर निवासी अफजल अंसारी (28) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. वहीं इस मामले में चैचुई मुहल्ला के जाहिद अंसारी व छोटू अंसारी फरार हैं. यह जानकारी थानेदार अभिनव कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि मदरसा रोड खान मुहल्ला निवासी गुलशमा खातून के घर पर प्रतिबंधित गौवंशीय पशु की हत्या कर उसका मांस बेचने की गुरुवार की सुबह सूचना मिली थी.

जिसके बाद टीम का गठन कर छापामारी कर प्रतिबंध मांस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. वहीं दो लोग फरार होने में सफल रहे. घर की तलाशी लेने पर लगभग 35 किलो प्रतिबंधित मांस, मांस काटने वाला गड़ासा, लकड़ी का बोटा, तराजू व बटखारा बरामद किया गया.

गिरफ्तार दोनों व्यक्ति ने थाना में पूछताछ में बताया कि हम लोग मांस खरीदने आये थे. मांस बेचने वाले दो लोग चैचुई मुहल्ला निवासी जलील अंसारी उर्फ टुडू का पुत्र जाहिद अंसारी व रमजान अंसारी का पुत्र छोटू अंसारी है, जो पुलिस को देखते ही फरार हो गये. वहीं पशुपालन पदाधिकारी निर्मल डेविड बाड़ा जब्त मांस का निरीक्षण के लिए मदरसा रोड पहुंचे. मांस प्रतिबंधित गौवंशीय पशु के होने की बात कही. समाचार लिखे जाने तक जब्त मांस को फोरेंसिक जांच के लिए भेजने की तैयारी की जा रही थी.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version