ई-पास बनवाने के नाम पर लोगों से पैसे लेने वालों को डुमरी के थानेदार ने चेताया, कही सख्त कार्रवाई करने की बात

थानेदार मनीष कुमार ने चौक में सब्जी बेच रहे दुकानदारों को वैक्सीन लेने हेतु जागरूक करते हुए दुकान के आगे चूने से सफेद घेरा बनवाया. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खरीद बिक्री करने की हिदायत दी. ई-पास बनाने को लेकर कुछ ऑनलाइन दुकानदारों द्वारा 150 रुपये लिए जाने की सूचना पर थानेदार ने नाराजगी जाहिर करते हुए दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी की मजबूरी का फायदा उठाना सरासर गलत है.

By Prabhat Khabar | May 22, 2021 1:40 PM

Jharkhand News, Gumla News डुमरी : प्रखंड मुख्यालय स्थित नवाडीह चौक में थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में कोविड-19 के मद्देनजर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. जांच के दौरान ई-पास व मास्क की विशेष रूप से चेकिंग की गयी. बिना ई-पास व मास्क के चलने वालों का चालान भी काटा गया.

थानेदार मनीष कुमार ने चौक में सब्जी बेच रहे दुकानदारों को वैक्सीन लेने हेतु जागरूक करते हुए दुकान के आगे चूने से सफेद घेरा बनवाया. साथ ही सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खरीद बिक्री करने की हिदायत दी. ई-पास बनाने को लेकर कुछ ऑनलाइन दुकानदारों द्वारा 150 रुपये लिए जाने की सूचना पर थानेदार ने नाराजगी जाहिर करते हुए दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि किसी की मजबूरी का फायदा उठाना सरासर गलत है.

मेहनत के एवज में उचित दाम लेना ही मानवता है. साथ ही वैसे दुकानदारों के पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई करने की बातें कही. मौके पर एसआई देवदत्त कुमार सहित अन्य पुलिस बल मौजूद थे.

Posted By : Sameer Oraon

Next Article

Exit mobile version