घपलेबाजी मामले में तीन आवेदकों ने थाना में दिया आवेदन

घपलेबाजी मामले में तीन आवेदकों ने थाना में दिया आवेदन

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2025 9:28 PM

सिसई. सिसई प्रखंड की शिवनाथपुर पंचायत में आरटीआइ के माध्यम से कथित घपलाबाजी उजागर होने के बाद पंचायत का माहौल गरमा गया है. मुखिया व आरटीआइ मांगने वाले ग्रामीणों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर इतना बढ़ गया कि मामला अब सिसई थाना तक पहुंच गया है. मामले में एक ही दिन में थाना में तीन अलग-अलग आवेदन देकर कार्रवाई करने की गुहार लगायी गयी है. इससे पंचायत में तनाव का माहौल बना हुआ है. पहला आवेदन आरटीआइ कार्यकर्ता बालेश्वर उरांव व सुकरू उरांव की ओर से दिया गया है. आवेदन में आवेदकों ने कहा है कि पीएम आवास योजना व 14वें व 15वें वित्त आयोग से संबंधित जानकारी प्रखंड कार्यालय से आरटीआइ के माध्यम से मांगी थी. आरटीआइ से मिली जानकारी के अनुसार मुखिया फ्लोरेंस देवी ने अपने पति व बहू के नाम से पीएम आवास का लाभ लिया है, जबकि एतवारी देवी का स्वीकृत आवास अब तक नहीं मिला है. आवेदकों का आरोप है कि उन्होंने इस संबंध में बीडीओ को जांच के लिए आवेदन दिया, जिसकी जानकारी मिलते मुखिया भड़क गयी. मुखिया ने गाली-गलौज किया और धमकी दी. आवेदकों ने मुखिया से उन्हें और उनके परिवार को जान का खतरा होने की आशंका जतायी है. दूसरा आवेदन अमर टोप्पो ने दिया है. अमर ने आरोप लगाया है कि मुखिया फ्लोरेंस देवी ने उसके साथ मारपीट की और झूठे केस में फंसाने व जान से मरवाने की धमकी दी है. अमर का कहना है कि पंचायत में उठ रहे सवालों से मुखिया बौखला गयी है. पूर्व में भी मुखिया उसके विरुद्ध झूठा आरोप लगा कर केस दर्ज कराने का प्रयास कर चुकी है. मुखिया फ्लोरेंस देवी ने अमर टोप्पो के खिलाफ छेड़छाड़ करने का गंभीर आरोप लगाते हुए सिसई थाना में आवेदन दिया है. मुखिया का कहना है कि सोमवार को सिसई से घर लौटते समय रास्ते में अमर टोप्पो ने उसके साथ छेड़छाड़ की. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि अमर पहले भी ऐसी हरकत करने की कोशिश कर चुका है. लेकिन लोक-लज्जा के कारण वह चुप रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है