गढ़वा ने कोडरमा को 42 रनों से हराया

इंटर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2026 8:41 PM

गुमला. शहर के शहीद तेलंगा खड़िया क्रिकेट स्टेडियम में चल रहे जेएससीए इंटर जिला अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामेंट में गढ़वा ने कोडरमा को 42 रनों से हरा कर प्रतियोगिता में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करनी उतरी गढ़वा की टीम ने अर्पित कुमार गिरी के 98 रन और आयुष कुमार सिंह के 28 रनों की बदौलत निर्धारित 41.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 171 रनों का स्कोर खड़ा किया. कोडरमा की ओर से आकाश कुमार ने पांच व प्रियांशु कुमार ने तीन विकेट हासिल किये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोडरमा की टीम ने 46.2 ओवरों में सभी विकेट खोकर मात्र 129 रन ही बना सकी. कोडरमा की तरफ से पीयूष कुमार में 39 व साकिब अंसारी ने 17 रनों का योगदान दिया. गढ़वा की ओर से निशांत कुमार चौबे ने तीन व हर्षित कुमार गिरी ने दो विकेट हासिल किये. गेंद व बल्ले के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गढ़वा के अर्पित गिरी मैन ऑफ द मैच बने. टीआरडीओ सिद्धार्थ राज सिन्हा, एलओ अमलेश कुमार सिंह, अंपायर इफ्तिखार व अजमल हुसैन ने प्लेयर ऑफ द मैच अर्पित गिरी को पांच हजार कैशमनी व्हाइट ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया. मौके पर गुमला जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव जितेंद्र सिंह, मनोज चौधरी, ज्ञान प्रकाश, सौरभ कुमार अंकित, मधुसूदन उरांव, सनी साहू, शशिरंजन, विनीत कुमार, यमुना झा समेत अन्य मौजूद थे. बुधवार को गुमला व पलामू के बीच मुकाबला होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है