गुमला के चार युवकों का अग्निवीर में चयन

गुमला के चार युवकों का अग्निवीर में चयन

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2025 10:31 PM

गुमला. डीएसपी रोड स्थित गुरुकुल शिक्षण संस्थान चार छात्रों मधुसूदन यादव, विश्राम उरांव, चंदन उरांव व मनीष उरांव ने अग्निवीर की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. इस उपलक्ष्य में गुरुकुल शिक्षण संस्थान परिसर में सम्मान समारोह हुआ, जिसमें सफल विद्यार्थियों को पुष्पगुच्छ व मिठाई खिला कर सम्मानित किया गया. सफल छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान के अनुभवी शिक्षकों को देते हुए कहा कि सही मार्गदर्शन, निरंतर अभ्यास, धैर्य और आत्मविश्वास के बल पर ही यह मुकाम हासिल किया जा सका है. संस्थान के निदेशक रवींद्र सिन्हा ने सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि गुरुकुल का उद्देश्य केवल परीक्षा पास कराना नहीं. बल्कि विद्यार्थियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और राष्ट्रसेवा की भावना विकसित करना है. हमारे विद्यार्थियों की यह सफलता प्रमाण है कि यदि लक्ष्य स्पष्ट हो और मार्गदर्शन सही मिले, तो किसी भी पृष्ठभूमि से आने वाला छात्र अपने सपनों को साकार कर सकता है. यह उपलब्धि अन्य सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगी. उन्होंने शिक्षकों के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि गुरुकुल की पूरी टीम विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में भी ऐसे परिणाम देने का निरंतर प्रयास करती रहेगी. मौके पर अंकित भगत, मनमोहन प्रसाद, अनुपा कुमारी, ऋषभ ऋतिक समेत अन्य सदस्य व विद्यार्थी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है