बाइक पर सवार थे चार लोग, ट्रक से कुचल कर दो की मौत, दो घायल

गुमला : गुमला सदर थाना के डेवीडीह पतराटोली गांव के समीप बाइक पर सवार चार लोग सड़क पर गिर गये. इस दौरान एक युवक और एक युवती ट्रक नीचे आ गये, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी, जबकि दो युवतियां बाल-बाल बच गयीं. यह हादसा गुरुवार को हुआ. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. घायल युवतियों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2020 11:48 AM

गुमला : गुमला सदर थाना के डेवीडीह पतराटोली गांव के समीप बाइक पर सवार चार लोग सड़क पर गिर गये. इस दौरान एक युवक और एक युवती ट्रक नीचे आ गये, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी, जबकि दो युवतियां बाल-बाल बच गयीं. यह हादसा गुरुवार को हुआ. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. घायल युवतियों का इलाज गुमला सदर अस्पताल में चल रहा है.

Also Read: Coronavirus in Jharkhand LIVE Update : पिछले 24 घंटे में कोरोना के 109 नये केस, झारखंड में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 2634, 15 की मौत

जानकारी के अनुसार हादसे के शिकार चारों युवक-युवतियां रिश्ते में ममेरे भाई-बहन बताये जाते हैं. बसुवा पतराटोली निवासी मड़वारी उरांव ने बताया कि उनका पुत्र सुना उरांव (20 वर्ष) अपनी बहनों कमला कुमारी (18 वर्ष), प्रीति उरांव और सोनिया उरांव को एक ही बाइक पर बैठाकर बड़े भाई खरका गांव निवासी रामा उरांव के घर जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ.

Also Read: PM Modi Leh Visit LIVE: चीन को सख्त संदेश देने के लिए लद्दाख पहुंचे पीएम मोदी, नीमू पोस्ट पर जवानों से मिले

बाइक पर चार लोग सवार थे. इनमें एक लड़का और तीन लड़कियां थीं. एक लड़का और एक लड़की (ममेरे भाई-बहन) सड़क पर गिर गये और ट्रक के नीचे आ गये. इससे उनकी मौत हो गयी. बताया जाता है कि डेवीडीह पतराटोली के समीप पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को ठोकर मार दिया. इससे बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और चारों बीच सड़क पर गिर गये. प्रीति और सोनिया तुरंत उठकर सड़क के किनारे चली गयीं, जबकि सुना व कमला का सिर ट्रक के पिछले चक्के के नीचे आ गया. इससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गयी.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Next Article

Exit mobile version