किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी : मुख्तार

किसानों के साथ हो रही धोखाधड़ी : मुख्तार

By Prabhat Khabar News Desk | November 4, 2025 10:14 PM

गुमला. डुमरी प्रखंड अंतर्गत टागरडीह गांव में मनरेगा आम बागवानी योजना में हुई धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. घटना से नाराज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मुख्तार आलम ने मंगलवार को उपायुक्त से मिल कर एक लिखित आवेदन सौंपा है. इसमें उन्होंने तत्काल जांच करा कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. मुख्तार आलम ने उपायुक्त को बताया कि टांगरडीह के कई किसानों ने उनसे मिल कर शिकायत की है कि उन्हें वर्ष 2024-25 की मनरेगा के तहत आम बागवानी के लिए प्रेरित किया गया था. किसानों को रोजगार सेविका रजनी लवली के माध्यम से यह भरोसा दिलाया गया था कि वे लगभग 10 एकड़ भूमि पर आम बागवानी की खेती करें. वादा किया गया था कि बागवानी के लिए सभी आवश्यक सामग्री उपलब्ध करायी जायेंगी. प्रत्येक किसान को लगभग एक-एक लाख रुपये दिये जायेंगे. किसानों ने स्वयं मजदूर बन कर बागवानी का कार्य पूरा किया. लेकिन उन्हें न तो कोई सामग्री उपलब्ध करायी गयीं और न ही उन्हें वादे के मुताबिक राशि मिली. बैंक खाते की जांच जब किसानों ने किये, तो उन्हें पता चला कि उनके खातों से बिचौलियों द्वारा पैसों की पूरी तरह से बंदरबांट कर अवैध निकासी कर ली है. मुख्तार आलम ने कहा कि मनरेगा जैसी महत्वपूर्ण योजना में इस तरह की गड़बड़ी और धांधली होना बेहद चिंता का विषय है. किसान हमारे अन्नदाता हैं और किसान के साथ इस तरह की धोखाधड़ी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. मौके पर किसान बलका भगत, बुद्धिमान उरांव व राजेंद्र मिंज समेत धोखाधड़ी के शिकार हुए किसान खोड़े भगत, सुरेंद्र भगत, श्रीराम भगत, रतिसाम भगत, कल्याण भगत, पूनिया देवी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है