मेला सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का माध्यम : गणेश

ऐतिहासिक चावर चंडी पूजा स्थल पर लगा मेला

By Prabhat Khabar News Desk | November 5, 2025 8:46 PM

बिशुनपुर. प्रखंड के रेहेकुबाटोली स्थित ऐतिहासिक चावरचंडी पूजा स्थल पर कार्तिक पूर्णिमा पर मेला का आयोजन किया गया. मेला में उमड़ी भारी भीड़ ने पारंपरिक उत्साह व भक्तिभाव का प्रदर्शन किया. मेले के मुख्य आकर्षण के रूप में आयोजित रंगारंग ठेठ नागपुरी सांस्कृतिक कार्यक्रम रहा. कार्यक्रम का उद्घाटन कल्याण पदाधिकारी गणेश राम महतो, बिशुनपुर थाना प्रभारी अर्जुन कुमार यादव, संरक्षक राम जतन साहू व मुखिया सुशील मुंडा ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने मनमोहक नागपुरी नृत्य व गीत प्रस्तुत किये, जिस पर दर्शक झूम उठे. मौके पर कल्याण पदाधिकारी गणेश राम महतो ने कहा कि यह मेला हमारी ग्रामीण संस्कृति व परंपरा को जीवंत रखता है. मेला व सांस्कृतिक कार्यक्रम इस क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है. थाना प्रभारी अर्जुन कुमार यादव ने शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण माहौल बनाये रखने की अपील की. संरक्षक राम जतन साहू ने सभी आगंतुकों का आभार जताया.

लक्ष्य कंप्यूटर में रजिस्ट्रेशन जारी

गुमला. लक्ष्य कंप्यूटर (साहू पेट्रोल पंप के सामने) पालकोट रोड गुमला में टैली, टाइपिंग, डीसीए, एडीसीए, सीप्लसप्लस समे0त अन्य कोर्सों में अभ्यर्थियों का रजिस्ट्रेशन जारी है. यह जानकारी संस्थान के संचालक नकुल कुमार राज ने दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है