हेमंत सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में असफल : सचिव
भाकपा जिला परिषद गुमला की बैठक
गुमला. भाकपा जिला परिषद गुमला की बैठक शुक्रवार को बुधु टोप्पो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी की मजबूती पर चर्चा की गयी. जिला सचिव बसंत गोप ने पार्टी की राजनीतिक व सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए कहा कि झारखंड की हेमंत सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने में असफल रही है. सरकार खाली पदों पर नियुक्ति नहीं कर शिक्षित बेरोजगारों को ठगने का काम कर रही है और नौजवान रोजगार के अभाव में बाहर प्रदेशों में पलायन करने में मजबूर हैं. यहां भूमि का ऑनलाइन कराने में भी लोगों को परेशानी हो रही है. ऑनलाइन की प्रक्रिया में कई त्रुटियां हैं. लेकिन सरकार त्रुटियों को दूर करने के प्रति गंभीर नहीं है, जिससे लोग मानसिक शोषण के शिकार हो रहे हैं. जिले में बालू व पत्थर का भी अवैध रूप से कारोबार फल-फूल रहा है. यहां भ्रष्टाचार में कोई कमी नहीं है. राशन कार्डधारियों को भी मानक के अनुरूप राशन नहीं मिल रहा है. प्रशासन ने सभी बातों को जान रही है. लेकिन इसके निराकरण की दिशा में प्रशासन द्वारा किसी प्रकार की पहल नहीं की जा रही है. बैठक में पार्टी के सहायक सचिव महेंद्र उरांव, गया प्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष बुधु टोप्पो, रामदेव बिरिजिया, रामधनी बिरिजिया, महावीर उरांव, परमेश्वर भगत समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
