सिकल सेल एनीमिया की 95 प्रतिशत जांच पूरी, 463 लोग निकले पीड़ित

सिकल सेल एनीमिया की जांच पूरी तरह सुरक्षित : उपायुक्त

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2025 10:10 PM

गुमला. गुमला जिले में 95 प्रतिशत नागरिकों का सिकल सेल एनीमिया की जांच पूरी कर ली गयी है. जिले में कुल 851054 नागरिकों के सिकल सेल एनीमिया जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें अब तक 809736 नागरिकों का जांच कार्य पूरा कर लिया गया है. इनमें से 463 नागरिक सिकल सेल एनीमिया से पीड़ित पाये गये हैं. वहीं 1990 नागरिक सिकल सेल वाहक (कैरीयर) के रूप में चिह्नित किये गये हैं. बताते चले कि उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित के निर्देश के आलोक में गुमला जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिकल सेल एनीमिया जांच अभियान प्रभावी रूप से संचालित किया जा रहा है. सिकल सेल एनीमिया की जांच के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा नियमित रूप से विशेष जांच शिविरों का आयोजन किया जा रहा है. इस निमित्त बीते अक्तूबर माह में पुष्टिकरण जांच (कन्फर्मेटरी टेस्ट) व दिव्यांगता प्रमाण पत्र शिविर का आयोजन किया गया. इन शिविरों में कुल 463 नागरिकों का सिकल सेल एनीमिया की पुष्टि हुई, जिनमें से 255 नागरिकों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया. जबकि शेष 208 सिकल सेल वाहक (कैरियर) नागरिकों का परामर्श (काउंसेलिंग) की जा रही है. इधर वर्तमान में 41318 नागरिकों का जांच कार्य शेष है. इसके लिए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरंतर जांच कार्य जारी है. उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित ने कहा कि सिकल सेल एनीमिया के विरुद्ध यह अभियान जन जागरूकता एवं जन स्वास्थ्य की दिशा में एक सशक्त व प्रभावी पहल है. इससे जिले के प्रत्येक नागरिक को स्वस्थ व सुरक्षित जीवन की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा. उपयुक्त ने जिले के सभी छूटे हुए नागरिक जिन्होंने अब तक अपना सिकल सेल एनीमिया जांच नहीं करायी है. उन्हें भी अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र अथवा कैंप में जाकर जांच कराने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह जांच पूरी तरह से सुरक्षित है और नागरिकों के स्वास्थ्य भविष्य के लिए यह जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है