पारस नदी से मिला बच्चे शव, हत्या की आशंका
सुबह आठ बजे घर से साइकिल लेकर खेलने निकला था आयुष, रात करीब नौ बजे मिला शव
सिसई. सिसई पुलिस ने थाना क्षेत्र के डुमरटोली गांव के पारस नदी से कुम्हार मोड़ निवासी शिव प्रसाद साहू के 10 वर्षीय पुत्र आयुष राज का शव बरामद किया है. पुलिस के अनुसार बच्चे की हत्या कर उसके शव को नदी में फेंक दिया गया है. क्योंकि बच्चे के शरीर पर मारपीट करने व चोट के निशान हैं. परिजनों ने बताया कि बुधवार की सुबह आठ बजे आयुष अपनी साइकिल लेकर घर से खेलने के लिए निकला था. लेकिन दोपहर तक वह वापस नहीं लौटा. इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. लेकिन आयुष कहीं नहीं मिला. इस दौरान परिजन दो बार थाना जाकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी. इसके बाद पुलिस ने भी आयुष की खोजबीन की. लेकिन पुलिस को भी आयुष के बारे में कुछ पता नहीं चला. परिजनों को देर शाम में पता चला कि आयुष पड़ोस में रहने वाले तीन हम उम्र के बच्चों के साथ देखा गया था. परिजन व पुलिस ने उन तीनों बच्चों से पूछताछ की, तो बच्चों ने अलग-अलग तरह की बात बतायी. एक बच्चे ने कहा कि आयुष घर चला गया. दूसरे बच्चे ने कहा कि उसे कुछ पता नहीं है, जबकि तीसरे बच्चे ने बताया कि तीन भैया आये थे, जो आयुष को अपने साथ ले गये. तीनों बच्चों की बात पर शक होने के बाद तीनों से कड़ाई से पूछताछ की गयी. इसके बाद तीनों बच्चों ने बताया कि वे लोग नदी में नहाने और मछली पकड़ने गये थे. इस क्रम में आयुष नदी में डूब गया है. इसके बाद परिजन व पुलिस रात आठ बजे नदी पहुंचे, जहां तीनों बच्चों ने आयुष के डूबने की तीन अलग-अलग जगह बतायी. बच्चों की बतायी जगहों पर काफी देर तक आयुष की खोज गयी. काफी खोजबीन करने के बाद आयुष का शव नदी में मिला. परिजनों ने शव को जब नदी से बाहर निकाला तो देखा कि आयुष के चेहरे पर चोट के निशान है. आयुष की साइकिल भी गायब है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर गुरुवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं तीनों बच्चों को हिरासत में लेकर पुलिस ने फिर पूछताछ की. लेकिन बच्चों के बयान फिर से एक-दूसरे से मेल नहीं खा रहे हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना के बाद क्षेत्र में शोक व गुस्से का माहौल है. मृतक के पिता सीआरपीएफ जवान हैं, जो छतीसगढ़ में पोस्टेड है. समाचार लिखे जाने तक वह घर नहीं पहुंचे थे. थानेदार संतोष कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. बच्चों के बयान मेल नहीं खा रहा है. मौत के कारण का जल्द पता लगाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
