मोबाइल और तनाव से दूर रहें बच्चे : एसपी

डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह प्रोत्साहन 2025 का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2025 10:09 PM

गुमला. गुमला के डीएवी पब्लिक स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह प्रोत्साहन 2025 का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में एसपी गुमला हारिश बिन जमां व विशिष्ट अतिथि के रूप में एलएमसी मेंबर देव सागर सिंह, डीएवी टीसीआइ गोविंदपुर के प्रधानाचार्य सतीश कुमार पाठक, डीएवी सिमडेगा के प्रधानाचार्य सुजय कुमार मिश्रा उपस्थित थे. गुमला के प्रधानाचार्य डाॅ रमाकांत साहू ने कहा कि सीबीएसइ 10वीं व 12वीं परीक्षा में डीएवी गुमला के विद्यार्थियों ने पूरे जिले ही नहीं, राज्य में भी विद्यालय का परचम लहराया है. एसपी गुमला ने कहा कि मुझे यह जानकर खुशी हुई कि यहां के विद्यार्थियों ने शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय स्तर पर परचम लहराया है. उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि बच्चों को घर पर ऐसा माहौल दें, जो शिक्षा का हो. बच्चे मोबाइल और तनाव से दूर रहें. टेक्नोलॉजी का सही उपयोग करना सिखायें. आपका रोल ऐसा माहौल बनाना है, जिसमें बच्चे गलती करने पर छुपाये नहीं व आपके साथ साझा करें. आप राष्ट्र निर्माण में लगे हैं. उन्होंने अनुशासन व इनोवेशन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जीवन में कभी हार नहीं माननी चाहिए. यदि हम ईमानदारी पूर्वक प्रयास करते हैं, तो अपने लक्ष्य को जरूर प्राप्त करेंगे. उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रशंसा की. इसके पूर्व एनसीसी कैडेट्स ने अतिथियों का स्वागत किया. मौके पर 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं में विषयवार शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले, जेइइ एडवांस्ड के लिए चयनित तथा नीट क्वालीफाइ करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का समापन मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को शॉल ओढ़ा कर तथा स्मृति चिह्न भेंट कर हुआ. धन्यवाद ज्ञापन पवित्र कुमार मोहंती व संचालन संजुक्ता तथा मिथिलेश कुमार दुबे ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है