दो करोड़ से अधिक की राशि से बना पुल ध्वस्त
दो करोड़ से अधिक की राशि से बना पुल ध्वस्त
अल्टीमा कंपनी ने बनाया था पुल, विभाग द्वारा गुणवत्ता में सवाल उठाने के बाद भी कंपनी ने पुल बना दिया
गुमला. गुमला के चैनपुर-डुमरी के सीमावर्ती टाटी नवगई नदी में बना हाई लेबल पुल एक साल भी टिक नहीं सका और ध्वस्त हो गया. यह पुल दो करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनया गया था. इस पुल को अल्टीमा कंपनी ने बनायी थी. बताया जा रहा है कि भारी वाहन पुल से पार कर रहा था, तभी पुल का दो स्पैन ध्वस्त हो गया. यह पुल विशेष प्रमंडल गुमला द्वारा बनवाया जा रहा है. विभाग के अनुसार पूर्व में ही कंपनी को पुल की गुणवत्ता पर सवाल किया गया था, परंतु अल्टीमा कंपनी ने विभाग की बातों को अनसुना कर पुल की ढलाई कर दी, जिसका नतीजा है कि 15 दिन पहले यह पुल ध्वस्त हो गया. इसके बाद पूरे मामले को दबाने का प्रयास भी किया गया.ग्रामीण ने वीडियो भेज कर दी जानकारी
टाटी व नवगई को जोड़ने वाली नदी पर बना पुल ध्वस्त हो गया. इसकी जानकारी मिलते ग्रामीण नदी के समीप पहुंचे. इसके बाद एक युवक ने वीडियो बनाया. युवक ने कुछ लोगों से बात भी की, जिसमें ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि घटिया निर्माण के कारण पुल ध्वस्त हो गया. चिप्स लदा हाइवा पुल के ऊपर से पार हो रहा था, जिसका दबाव पुल बर्दाश्त नहीं कर सका. हाइवा जैसे पुल से पार हुआ, पुल के दो स्पैन ध्वस्त हो गये.पुल का लो टेस्ट कराया गया था, जिसमें पुल कमजोर पाया गया. अब यह पुल उसी लागत में अल्टीमा कंपनी बनायेगी.महादेव उरांव, कार्यपालक अभियंता, विशेष प्रमंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
