यात्रियों से भरा ऑटो गड्ढे में गिरा, एक की मौत, कई घायल
यात्रियों से भरा ऑटो गड्ढे में गिरा, एक की मौत, कई घायल
रायडीह. रायडीह थाना के ऊंचडीह डानटोली मोड़ के समीप यात्रियों से भरा ऑटो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. इसमें ऑटो में सवार अधेड़ कृष्णा उरांव (46 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ऑटो में सवार एक दर्जन से लोग घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल गुमला लाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद कृष्ण उरांव को मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों का इलाज कर अस्पताल से छुट्टी कर दी गयी. घटना के संबध में रंथू लोहरा ने बताया कि शुक्रवार को लोग कांसीर बाजार गये थे, जहां से देर शाम वापस लौटने के क्रम में ऊंचडीह डानटोली चढ़ान पर ऑटो में अधिक लोड होने के कारण ऑटो पीछे लुढ़कने लगा और अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया. जानकारी मिलने पर गुमला थाना से एएसआइ विनय कुमार महतो सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर पंचनामा करते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
बीच बाजार में चाकू मार कर युवक की हत्या
कामडारा. कामडारा थाना की सरिता पंचायत के सरिता बाजारटांड़ में शनिवार की शाम छह बजे भरी भीड़ के बीच अपराधियों ने गोविंद साहू के 26 वर्षीय पुत्र अनूप साहू की चाकू मार कर हत्या कर दी. चेहरे व गर्दन पर चाकू से वार किया गया है. चाकू के हमले के बाद घटनास्थल पर ही अनूप साहू की मौत हो गयी. मृतक टीटीही गोविंदटोली का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद कर थाना ले आयी है. अनूप की हत्या क्यों हुई है. इसका पता नहीं चला है. इधर जब अनूप को चाकू मारा जा रहा था. उस समय बचाने के लिए आवाज लगायी, कोई सामने नहीं आया. घटना के बाद सभी लोग इधर-उधर भाग गये. दुकानदार भी दुकान समेट कर निकल गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
