प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला शुरू, लोगों की होगी स्वास्थ्य जांच

प्रखंडस्तरीय स्वास्थ्य मेला शुरू, लोगों की होगी स्वास्थ्य जांच

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2026 10:00 PM

गुमला. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों को लोगों तक पहुंचाने के लिए जिले में प्रखंड स्वास्थ्य मेला बुधवार से शुरू हो गया है. पहले दिन जिले के अलबर्ट एक्का जारी व बसिया प्रखंड में स्वास्थ्य मेला लगाया गया. अब आठ को बिशुनपुर व घाघरा, नौ को भरनो, डुमरी व रायडीह और 10 जनवरी को चैनपुर व पालकोट सीएचसी/पीएचसी में स्वास्थ्य मेला लगाया जायेगा. स्वास्थ्य मेला में आमजनों को आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाइ), आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन (एबीडीएम) तथा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत मातृ-शिशु स्वास्थ्य, संचारी एवं गैर-संचारी रोगों की रोकथाम से जुड़ी सेवाओं को पहुंचाया जा रहा है. मेले के डिजिटल हेल्थ आइडी निर्माण, आयुष्मान भारत कार्ड निर्गमन, मधुमेह व उच्च रक्तचाप समेत गैर संचारी रोगों की जांच, विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं की जांच की जा रही है. साथ ही उचित स्वास्थ्य परामर्श प्रदान किया जा रहा है. वहीं रेफरल सेवाएं, स्वास्थ्य शिक्षा तथा योग ध्यान जैसी गतिविधियां आयोजित की जा रही है. जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा आम नागरिकों से अपील की गयी है कि वे निर्धारित तिथियों में आयोजित प्रखंड स्वास्थ्य मेले में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठायें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है