टेंपो से दब कर युवती की मौत, दो घायल
चिड़रा नदी के समीप सोमवार की देर रात हुआ सड़क हादसा
डुमरी. थाना क्षेत्र अंतर्गत चिड़रा नदी के समीप सोमवार की देर रात सड़क हादसे में एक युवती की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य युवतियां गंभीर रूप से घायल हैं. मृत युवती मंद्रियाटोली स्थित बड़ा कटरा निवासी प्रियंजली मिंज (23) और घायलों में साक्षी टोप्पो (16) व निमंती एक्का (38) शामिल हैं. जानकारी के अनुसार सोमवार को तीनों युवतियां शादी समारोह में शामिल होने के लिए बेहराटोली गयी थी. शादी समारोह में शामिल होने के बाद तीनों एक टेंपो में सवार होकर अपने गांव लौट रही थी. इस दौरान रात के लगभग 10:30 बजे चिड़रा नदी चढ़ान में टेंपो अचानक पीछे की ओर खिसकने लगा. चालक द्वारा वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाने के कारण टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें टेंपो में सवार प्रियंजली मिंज टेंपो के नीचे दब गयी. आनन-फानन में तीनों घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डुमरी पहुंचाया गया, जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर अलबेल केरकेट्टा ने जांच के बाद प्रियंजली मिंज को मृत घोषित कर दिया. वहीं साक्षी टोप्पो के पैर व निमंती एक्का के सिर व कमर में चोट लगी है. दुर्घटना के बाद प्रियंजली के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रियंजली की असामयिक मौत से परिवार समेत पूरे गांव में शोक व्याप्त है. घटना की सूचना पर अस्पताल पहुंचे डुमरी थाना के एसआइ आनंदी साहू ने पंचनामा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
