गुमला : इनामी नक्सलियों के खिलाफ शहर में पुलिस ने साटा पोस्टर, जनता से मांगा सहयोग

undefined... गुमला : पुलिस ने गुरुवार को इनामी नक्सलियों के खिलाफ पोस्टर साटा है. सारेइनामी नक्सलियों के खिलाफ पोस्टर चिपकाये गये हैं. पोस्टर में नक्सलियों के नाम, पता व इनाम की राशि लिखीहुई है. पुलिस ने आम जनता से इनामी नक्सलियों की सूचना देने की अपील की है. डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने कहा कि नक्सली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2017 12:14 PM

undefined

गुमला : पुलिस ने गुरुवार को इनामी नक्सलियों के खिलाफ पोस्टर साटा है. सारेइनामी नक्सलियों के खिलाफ पोस्टर चिपकाये गये हैं. पोस्टर में नक्सलियों के नाम, पता व इनाम की राशि लिखीहुई है. पुलिस ने आम जनता से इनामी नक्सलियों की सूचना देने की अपील की है. डीएसपी इंद्रमणि चौधरी ने कहा कि नक्सली की सूचना देने वाले लोगों के नाम गुप्त रखा जायेगा.

शहर में सभी चौक-चौराहा व बाजार में पोस्टर साटा गया है, ताकि लोग नक्सलियों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर पुलिस को सूचना देसकें. पोस्टर में नक्सलियों का फोटो भी हैं, जिससे उनकी पहचानकीजा सकती है. एक लाख से 20 लाख रुपये के इनामी नक्सलियों के खिलाफ पोस्टरबाजी की गयी है.