थर्ड फं्रट ही राज्य का विकास कर सकता है : मधु

कामडारा पहुंचने पर मधु कोडा व अशोक भगत का हुआ भव्य स्वागत.20 गुम 23 में मधु कोड़ाप्रतिनिधि, कामडारापूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व झापा के केंद्रीय प्रधान महासचिव अशोक कुमार भगत सिमडेगा जाने के क्रम में बुधवार को कामडारा प्रखंड में रूके. यहां दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मधु […]

By Prabhat Khabar Print Desk | August 20, 2014 8:01 PM

कामडारा पहुंचने पर मधु कोडा व अशोक भगत का हुआ भव्य स्वागत.20 गुम 23 में मधु कोड़ाप्रतिनिधि, कामडारापूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा व झापा के केंद्रीय प्रधान महासचिव अशोक कुमार भगत सिमडेगा जाने के क्रम में बुधवार को कामडारा प्रखंड में रूके. यहां दोनों नेताओं का भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मधु कोड़ा को प्रखंड की प्रमुख समस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंप कर उन समस्याओं को दूर करने की मांग की. समस्या सुनने के बाद मधु कोड़ा ने कहा कि आप जनता हमारा साथ दें. हर एक समस्या दूर होगी. कुछ क्षेत्रीय व राष्ट्रीय पार्टियों ने जिस प्रकार राज्य को लूट का अड्डा बना दिया है, उसे सुधारने की जरूरत है. यह तभी संभव है जब आप जेपीए का साथ दें. उन्होंेने कहा कि राज्य का विकास सिर्फ थर्ड फ्रंट पार्टी ही कर सकती है. इस थर्ड फ्रंट में मैं, झापा व टीएमसी है. तीनों पार्टियों की सोच साफ है. झारखंड राज्य का विकास करना और यहां के लोगों को लाभ पहुंचाना है. अशोक भगत ने कहा कि राज्य के विकास के लिए सभी को एकजुट होकर काम करने की जरूरत है. कभी भी राज्य में विधानसभा चुनाव हो सकता है. इसके लिए इस क्षेत्र की जनता तैयार रहे. विकास के लिए हमारा साथ दें. मौके पर झापा जिला अध्यक्ष किरण माला बाड़ा, अमित कंडुलना, नवीन गुप्ता, कुंज बिहारी, शिवशंकर साहू, शैलेश कुमार, शारदा देवी सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version