प्रश्न मंच प्रतियोगिता में सलगी ग्रुप अव्वल

बसिया : हरि वनवासी विकास समिति रांची के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर कुम्हारी में प्रांत स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर व जूनियर वर्ग के भैया-बहन शामिल हुए. मुख्य अतिथि बीइइओ प्रीति कुमारी कुजूर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया. बीइइओ ने कहा कि हरि वनवासी विकास समिति द्वारा संचालित विद्यालयों में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | January 24, 2020 1:05 AM

बसिया : हरि वनवासी विकास समिति रांची के तत्वावधान में सरस्वती शिशु मंदिर कुम्हारी में प्रांत स्तरीय प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें सीनियर व जूनियर वर्ग के भैया-बहन शामिल हुए. मुख्य अतिथि बीइइओ प्रीति कुमारी कुजूर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

बीइइओ ने कहा कि हरि वनवासी विकास समिति द्वारा संचालित विद्यालयों में देशभक्ति के साथ साथ संस्कार युक्त शिक्षा दी जाती है. इन विद्यालयों में अधिकांश वनवासी विद्यार्थी अध्ययनरत हैं. ऐसे विद्यालयों में ऐसी प्रतियोगिता का आयोजन करने से बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा का विकास होता है.
प्रतियोगिता के सीनियर ग्रुप में प्रथम विद्या मंदिर सलगी, द्वितीय विद्या मंदिर सलडेगा व तृतीय विद्या मंदिर कुम्हारी को मिला. सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. मंच का संचालन सुभाष चंद्र दुबे ने किया. मौके पर कृपा प्रसाद, उप प्रमुख शिवराज साहू, वीरेंद्र जी, देवनारायण साहू, सिडान साहू, बालेश्वर साहू, एचएम सीताराम साहू, नवीन मिश्र सहित सभी विद्यालय के आचार्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version