दुमका की महिला सिपाही की गुमला में संदेहास्‍पद स्थिति में मौत

दुर्जय पासवान, गुमला... दुमका जिला में प्रतिनियुक्त एसआइआरबी-वन की महिला सिपाही सोनम कुमारी (22) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में मृतका के पति जो कि खूंटी में प्रतिनियुक्त सिपाही धीरज टोप्पो हैं. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2020 8:35 PM

दुर्जय पासवान, गुमला

दुमका जिला में प्रतिनियुक्त एसआइआरबी-वन की महिला सिपाही सोनम कुमारी (22) की मौत संदेहास्पद स्थिति में हो गयी. पुलिस को सूचना मिलने पर शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के संबंध में मृतका के पति जो कि खूंटी में प्रतिनियुक्त सिपाही धीरज टोप्पो हैं. उन्होंने बताया कि उनका अपना पैतृक गांव गुरदरी थाना के लोदापाठ गांव है.

उन्‍होंने बताया कि वर्तमान में उनका परिवार गुमला शहर के चेटर मुहल्ला में रहता है. छह जनवरी को सोनम को छुट्टी मिली थी. वह सात जनवरी को चेटर गुमला पहुंची थी. दुमका में रहने पर उसने बताया था कि उसकी तबियत ठीक नहीं है. मैंने उसे इलाज कराने को कहा था.

उन्‍होंने कहा कि जिस दिन उसे छुट्टी मिली थी. वह ट्रेन से आने के क्रम में कह रही थी कि उसे ठंड लग रही है. सात जनवरी को घर पहुंचने पर उसकी तबियत में सुधार हुआ था. मैं अपने थाना में लगातार छुट्टी के लिए प्रयास किया था. लेकिन छुट्टी नहीं मिल रही था.

उन्‍होंने कहा कि 10 जनवरी को मुझे छुट्टी मिली थी तो शाम को घर पहुंचा, तो उसने बताया कि ठंड लग रही है. सोनम को अस्पताल ले जाने के क्रम में उसकी मौत रास्ते में हो गयी. सोनम एसआइआरबी-वन नकटी दुमका में महिला आरक्षी नंबर 236 था. आठ जनवरी 2017 को उसकी पहली पोस्टिंग हुई थी. वहीं उससे मेरा विवाह 12 जून 2019 को हुआ था.