पानी संकट को लेकर जेएनडी का महाधरना 28 को

गुमला : झारखंड नवनिर्माण दल जिला समिति गुमला की ओर से 28 मई को डीसी कार्यालय के समक्ष महाधरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें पेयजल संकट व किसानों द्वारा लैंपस में बेचे गये धान का पैसा दिलाने के मामले को जोरदार तरीके से उठाया जायेगा. ये बातें जिला संयोजक विजय सिंह ने कही. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 22, 2019 12:51 AM

गुमला : झारखंड नवनिर्माण दल जिला समिति गुमला की ओर से 28 मई को डीसी कार्यालय के समक्ष महाधरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें पेयजल संकट व किसानों द्वारा लैंपस में बेचे गये धान का पैसा दिलाने के मामले को जोरदार तरीके से उठाया जायेगा.

ये बातें जिला संयोजक विजय सिंह ने कही. उन्होंने बताया कि घाघरा के चामा, लपसर के आंगनबाड़ी केंद्र के पास चापानल खराब होने के कारण बच्चे दूषित पानी पीने को विवश हैं. वहीं मॉडल गांव झरगांव में 10 में सात चापानल खराब है. जल संकट से गांव व शहर के लोग जूझ रहे है.

Next Article

Exit mobile version