एक लाख 35 हजार 371 मतदाता करेंगे मतदान

सिसई : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिसई में प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ सुमंत तिर्की, थानेदार सुधीर साहू सेक्टर, कलस्टर, बूथ व रूट मैप का सत्यापन कर चुके हैं. सिसई प्रखंड की कुल जनसंख्या एक लाख 35 हजार 371 है. कुल मतदाता 74 हजार 420 हैं. पंचायत 88, राजस्व गांव में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 13, 2019 12:38 AM
सिसई : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सिसई में प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है. बीडीओ मनोरंजन कुमार, सीओ सुमंत तिर्की, थानेदार सुधीर साहू सेक्टर, कलस्टर, बूथ व रूट मैप का सत्यापन कर चुके हैं. सिसई प्रखंड की कुल जनसंख्या एक लाख 35 हजार 371 है. कुल मतदाता 74 हजार 420 हैं. पंचायत 88, राजस्व गांव में कुल 112 मतदान बूथ बनाये गये हैं.
कलस्टर 10 व सेक्टर 11 है, जिसमें बीएन जालान कॉलेज, संत तुलसीदास प्लस टू उवि, आइटीआइ भवन विश्रामपुर झटनीटथेली, रामवि नगर सिसकारी, राजकीय उत्क्रमित मवि मुरगू, राजकीय उवि रेड़वा, कार्तिक उरांव विद्यालय छारदा, राजकीय उवि शिवनाथपुर, राजकीय उत्क्रमित उवि पुसो व प्राथमिक विद्यालय हरी है. प्रखंड के 112 बूथ में सामान्य बूथ 59, संवेदनशील बूथ 33 व अति संवेदनशील बूथ 20 हैं.

Next Article

Exit mobile version