मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं

भरनो( गुमला) : भरनो प्रखंड के अमनपुर के समीप राजमिस्त्री, मजदूर सम्मेलन की तैयारी को लेकर मजदूर यूनियन की बैठक गुरुवार को हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रमेश उरांव ने की. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आठ फरवरी को सिमडेगा शंख नदी तट पर राजमिस्त्री सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन किया […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 1, 2019 5:59 AM

भरनो( गुमला) : भरनो प्रखंड के अमनपुर के समीप राजमिस्त्री, मजदूर सम्मेलन की तैयारी को लेकर मजदूर यूनियन की बैठक गुरुवार को हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रमेश उरांव ने की. मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आठ फरवरी को सिमडेगा शंख नदी तट पर राजमिस्त्री सम्मेलन सह वनभोज का आयोजन किया गया है.

उन्होंने कहा कि मजदूरों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रदेश अध्यक्ष ने सिमडेगा के कोंड्रा से रामरेखा धाम तक आरइओ द्वारा शिवालया कंस्ट्रक्शन के माध्यम से सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसमें मजदूरों को 170 रुपया के हिसाब से मजदूरी का भुगतान किया जा रहा है. जो न्याय संगत नहीं है.
इसकी शिकायत डीसी से कर कंस्ट्रक्शन कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करेंगे. मौके पर धुंचू उरांव, करमा उरांव, चैतु उरांव, करमचंद भगत, सुरेंद्र उरांव, वरदान कु जूर, पवनदीप बड़ा, अशोक राम, रोजना उरांव, बुधराम उरांव, अनातुल उरांव, इतवा उरांव, कृष्णा महतो, विक्रम यादव, रामकुमार राम, फिरोज, नवीन मांझी, कमला कुमारी, बुधनी उराइंन, सुमारी देवी, सुनीता कुमारी, विमला उरांव सहित कई लोग मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version