इंतजार करते रह गये पारा शिक्षक, नहीं आये स्पीकर, विरोध में रैली निकाली

सिसई : पारा शिक्षक संघ सिसई की बैठक गुरुवार को सिसई के रावण मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जगतारण साहू ने की. बैठक में स्पीकर दिनेश उरांव भी शामिल होने वाले थे. शिक्षक उनका इंतजार करते रहे, किंतु स्पीकर शिक्षकों से मिलने नहीं पहुंचे. इससे नाराज होकर शिक्षकों ने बैठक को रैली में […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 21, 2018 12:57 AM
सिसई : पारा शिक्षक संघ सिसई की बैठक गुरुवार को सिसई के रावण मैदान में हुई. इसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जगतारण साहू ने की. बैठक में स्पीकर दिनेश उरांव भी शामिल होने वाले थे. शिक्षक उनका इंतजार करते रहे, किंतु स्पीकर शिक्षकों से मिलने नहीं पहुंचे.
इससे नाराज होकर शिक्षकों ने बैठक को रैली में परिवर्तन कर रावण दहन मैदान से ब्लॉक गेट होते हुए मेन रोड तक रैली निकाली. रैली में पारा शिक्षकों ने स्पीकर दिनेश उरांव व भाजपा के खिलाफ जम कर नारेबाजी की.
साथ ही काला झंडा दिखाया. इसके बाद रावण मैदान में रैली सभा में तब्दील हो गयी. सभा में प्रदेश कोर कमेटी के दक्षिणी प्रमंडल अध्यक्ष धनेश्वर कुमार ने कहा कि स्पीकर ने पारा शिक्षकों का अपमान किया है. भाजपा सरकार हमारी उपेक्षा कर रही है. अब आर पार की लड़ाई होगी.
प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि हम पारा शिक्षक टूटेंगे नहीं. पारा शिक्षकों ने हड़ताल में अपनी चट्टानी एकता का परिचय दिया है. अब आरपार की लड़ाई लड़ने के लिए हम सभी तैयार हैं. मौके पर संजय पांडेय, बिंदेश्वर यादव, मो हबीबुल्लाह, कलेश्वर सिंह, रश्मि कुमारी, सरिता कुमारी, दीपशिखा कुमारी, जलेश्वर महतो, रामकिशोर ओहदार, जगदीश साहू, कृष्णा लोहरा, पूनम कुमारी, अक्षरा देवी, अनिता कुमारी, निशा व शंभु केसरी सहित दर्जनों पारा शिक्षक मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version