गुमला : केस की सुनवाई में गयी थी जान से मारने की मिली धमकी, पीड़िता पहुंची उपायुक्त के पास, लगायी गुहार

गुमला : पालकोट थाना के देवगांव निवासी सुशील एक्का की पुत्री रश्मि संचिता एक्का ने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस गुहार को लेकर रश्मि मंगलवार के उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंची थी. रश्मि का सिमडेगा कोर्ट में एक केस चल रहा है, जिसकी सुनवाई 10 दिसंबर 2018 को थी. रश्मि […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 12, 2018 5:55 AM
गुमला : पालकोट थाना के देवगांव निवासी सुशील एक्का की पुत्री रश्मि संचिता एक्का ने अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगायी है. इस गुहार को लेकर रश्मि मंगलवार के उपायुक्त के जनता दरबार में पहुंची थी. रश्मि का सिमडेगा कोर्ट में एक केस चल रहा है, जिसकी सुनवाई 10 दिसंबर 2018 को थी. रश्मि केस की सुनवाई में सिमडेगा कोर्ट गयी थी.
जहां कोर्ट परिसर में रश्मि को एक व्यक्ति ने उसे और उसकी मां को जान से मारने की धमकी दी. वह व्यक्ति मुझे केस वापस लेने के लिए कह रहा था. उसने कहा कि केस वापस नहीं लिया, तो तुम्हारा और तुम्हारी मां का अंजाम बुरा होगा. उपायुक्त ने भरोसा दिलाया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जायेगी. इसके अलावा उपायुक्त ने जनता दरबार में अन्य फरियादियों की भी फरियाद सुनी और समाधान का आश्वासन दिया.

Next Article

Exit mobile version