गुमला : कुएं में गिरा हाथी का बच्चा, निकालने का प्रयास जारी, VIDEO

गुमला : घाघरा ब्लॉक के पनवारी गांव के कुंए में सोमवार की सुबह 4 बजे एक हाथी गिर गया है. कुएं की गहराई करीब 20 से 25 फीट है. कुएं में पानी कम है और अभी हाथी सुरक्षित है. वन विभाग के अधिकारी भी घटना स्थल पहुंच चुके है. बच्चा हाथी को निकालने का प्रयास […]

By Prabhat Khabar Print Desk | December 11, 2017 7:16 PM

गुमला : घाघरा ब्लॉक के पनवारी गांव के कुंए में सोमवार की सुबह 4 बजे एक हाथी गिर गया है. कुएं की गहराई करीब 20 से 25 फीट है. कुएं में पानी कम है और अभी हाथी सुरक्षित है. वन विभाग के अधिकारी भी घटना स्थल पहुंच चुके है. बच्चा हाथी को निकालने का प्रयास जारी है,लेकिन कुएं से हाथी को निकालने में कठिनाई हो रही है, क्योंकि कुएं की गहराई ज्यादा है.

जानकारी के अनुसार रविवार को नौ हाथी घाघरा में घुसा था. यहां हापामुनी गांव के ट्रक खलासी मोहर उरांव जो अपना घर टूटा होने के कारण पुआल में सोया हुआ था. उसे हाथी ने कुचलकर मार डाला. इसके बाद किसानों के फसल को रौंदते हुए आज सुबह को पनवारी गांव से पार हो रहा था. तभी एक हाथी कुंए में गिर गया. जबकि आठ हाथी अभी बसुआ के पहाड़ में जमे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version