बस ने ऑटो में मारा ठोकर, एक ही परिवार के चार घायल, मां-बेटी रेफर

ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया

By Prabhat Khabar News Desk | February 20, 2025 11:40 PM

मेहरमा थाना क्षेत्र अंतर्गत मेहरमा-ठाकुरगंगटी मुख्य मार्ग के चंपा मोड़ के समीप बस व सीएनजी ऑटो की टक्कर में एक ही परिवार के चार व्यक्ति घायल हो गये. घायल रीता देवी (40), अष्टमी कुमारी (16), कृष कुमार (13) व नागो यादव (40 वर्ष) ठाकुरगंगटी थाना क्षेत्र के चपरी गांव का रहने वाला है. इस घटना की सूचना मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर को चलने पर थाना प्रभारी ने एएसआइ वीरेंद्र मंडल को दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं घायलों के इलाज के लिए ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेहरमा लाया गया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऑन ड्यूटी मौजूद डॉ प्रणव कुमार ने सभी घायल का प्राथमिक उपचार करने के दौरान घायल रीता देवी व अष्टमी कुमारी के सिर व जबड़े में अत्यधिक चोट होने के कारण बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया. वहीं घायल नागो यादव से पूछे जाने पर उसने पुलिस को बताया कि सभी परिवार ऑटो से पथरगामा के चिचोरी स्थित अपने रिश्तेदार के यहां से बीती रात्रि बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए गये थे. बर्थडे पार्टी में शामिल होने के बाद बुधवार की अहले सुबह घर लौट रहे थे. इसी क्रम में चंपा मोड़ पास अनियंत्रित बस सुपर स्टार ने टेंपू में टक्कर मार कर फरार हो गया.

क्या कहते हैं थाना प्रभारी

टेम्पू को ठोकर मारकर बस फरार हो गया था. उसे बलबड्डा थाना की मदद से बिरामचक के पास पकड़ कर बस को थाना लाया गया है. घायल द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

– सौरभ कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी मेहरमाB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है