विक्रम व राकेश के बीच बराबरी पर रहा मुकाबला, फाइनल आज
रामनवमी पर विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन
ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र के चपरी पंचायत के चपरी शिव मंदिर के प्रांगण में अखाड़े पर श्रीश्री 1008 रामनवमी पूजा के शुभ अवसर पर विराट दंगल कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस आयोजन में यूपी के बनारस, देवरिया, फिरोजाबाद, गाजीपुर के साथ ही जम्मू कश्मीर से पहुंचे पहलवानों ने कुश्ती दंगल में दांव-पेंच आजमाया. दो घंटे के दंगल में विक्रम कुमार फिरोजाबाद से, राकेश कुमार जम्मू कश्मीर से, विराट कुमार ग़ाज़ीपुर से, आलोक यादव, रितेश कुमार, उदयवीर, सुमन यादव सहित अन्य जिले से आये पहलवानों ने खूब दंगल दिखाया. सबसे ज्यादा कड़ा रोमांचक विक्रम यादव (फिरोजाबाद) व राकेश कुमार (जम्मू कश्मीर) के बीच रहा. दोनों के बीच दस मिनट के दंगल में दिनों ही बराबरी पर रहे. कमेटी की ओर से दोनों का मुकाबला सोमवार को कराया जाएगा. इधर मुकाबले में जीत दर्ज करने वाले पहलवान को एकतरफा शानदार इनाम एक-एक हजार रुपये देकर सम्मानित किया. इसके पश्चात उपस्थित दर्शकों की ओर से इनाम की बौछार लग गयी. फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा. कमेटी के अध्यक्ष सुशील यादव ने बताया कि सोमवार को इस गांव के ऐतिहासिक अखाड़े पर अन्य जिले से और भी पहलवानों की पहुंचने की उम्मीद है. बाहर से आये सभी के लिए कमेटी की ओर से रहने व खाने की तमाम सुविधा व्यवस्था उपलब्ध करायी जाती है. उन्होंने बताया कि हर वर्ष रामनवमी के उपलक्ष्य पर इस परिसर में दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है. इस दौरान निर्णायक की भूमिका में फूलों यादव, नीलकंठ यादव, उपाध्यक्ष नंदकिशोर भारती, सचिव रंजन कुमार, विवेक कुमार, सुबोध यादव, गोपाल यादव के साथ प्रभारी प्रमुख कुंदन कुमार महतो, मजिस्ट्रेट मरगूब अहमद, मिहिर कुमार महतो, योगेश यादव, रामनाथ यादव, रविंदर यादव के साथ अन्य मौजूद थे. थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह द्वारा पुलिस प्रशासन को पूरी तरह से मुस्तैद किया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
