कीचड़ भरे रास्ते से परेशान ग्रामीणों ने जताया आक्रोश

गांव के मुख्य रास्ते पर कीचड़ और जलजमाव के कारण ग्रामीण बदहाली में जिंदगी गुजार रहे हैं. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 27, 2025 6:50 PM

बारिश के बाद बदहाल हो गयी है खुर्द डुमरिया गांव की सड़क, नाले की व्यवस्था नहीं प्रतिनिधि, हनवारा महागामा प्रखंड अंतर्गत रामकोला पंचायत के खुर्द डुमरिया गांव में सड़क और नाले की बदहाली से ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश है. गांव के मुख्य रास्ते पर कीचड़ और जलजमाव के कारण ग्रामीण बदहाली में जिंदगी गुजार रहे हैं. खासकर बच्चों और बुजुर्गों को कीचड़ भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है. बीमारियों का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के समय रास्ता पूरी तरह कीचड़ और पानी से भर जाता है. गांव से बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है. जल-जमाव से संक्रमण का खतरा बना रहता है. डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होती है. स्थानीय ग्रामीण शंकर पासवान ने बताया कि नाले के टूटने के कारण समस्या और भी गंभीर हो गयी है. कई बार मुखिया से शिकायत की गयी. पर अभी तक कोई ठोस पहल नहीं हुई है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द समस्या का समाधान किया जाये, अन्यथा वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे. मौके पर समाजसेवी प्रीतेश कुमार सिंह, राजीव कापरी, पंकज कापरी, गणेश मंडल, ब्रह्मदेव मंडल, राजेश मंडल समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल थे. कहा कि अगर प्रशासन जल्द समस्या का समाधान नहीं करेगा तो उग्र आंदोलन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है