चोरी के आरोपी डोरा पहाड़िया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

राजमहल कोल परियोजना क्षेत्र से जुड़ा है मामला, पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना

By SANJEET KUMAR | August 6, 2025 10:51 PM

ललमटिया पुलिस ने चोरी के एक मामले में ग्राम बड़ा खेरवानी निवासी 45 वर्षीय डोरा पहाड़िया को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थाना प्रभारी रोशन कुमार ने बताया कि 24 जनवरी 2025 को राजमहल कोल परियोजना के हुर्रासी खनन क्षेत्र में अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध चोरी का मामला दर्ज किया गया था. जांच के दौरान अभियुक्त की संलिप्तता प्रमाणित पायी गयी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे उसके घर से गिरफ्तार किया. पूछताछ में उसने चोरी में शामिल होने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है