महागामा में फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव

परिजनों ने लगाया बेटी की गला दबाकर हत्या करने का आरोप

By SANJEET KUMAR | March 30, 2025 11:20 PM

महागामा में विवाहिता के शव को फंदे से लटका बरामद किया गया है. विवाहिता का नाम शबनम खातून (28 वर्ष) है. महागामा थाना की पुलिस द्वारा शव को बरामद किये जाने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. महागामा थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रोमा कुमारी द्वारा महिला के शव को बरामद किया गया और पंचनामा किया गया. बताया कि महिला की किन परिस्थितियों में मौत हुई है, यह स्पष्ट नहीं हैं. विवाहिता की लाश फंदे से लटके मिली थी. मायके पक्ष की ओर से विवाहिता के पिता जद्दू अंसारी ने पूरे मामले में पति व ससुरालजनों पर हत्या कर फंदे से लटकाने का आवेदन दिया है. पुलिस ने बताया कि दिये गये आवेदन पर केस होगा और इसकी जांच की जाएगी. पूरा मामला अभी क्लियर नहीं है. पति घर पर नहीं था. ससुराल के अन्य लोग सास, ससुर अन्य जगह रहते हैं. पति-पत्नी एक साथ रहते हैं. पूरे मामले की जानकारी केस दर्ज होने के बाद ली जाएगी. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है