19 कराेड़ की लागत से बनने वाले कॉलेज भवन का वीसी ने किया शिलान्यास

एसकेएमयू के वीसी विमल प्रसाद सिंह पहुंचे मिल्लत कॉलज परसा

By SANJEET KUMAR | April 4, 2025 11:16 PM

महागामा अनुमंडल क्षेत्र के मिल्लत कॉलेज परसा में पहली बार एसकेएमयू के वीसी डॉ विमल प्रसाद सिंह पहुंचे. श्री सिंह ने कॉलेज परिसर में 19 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया. इस दौरान कुलपति विमल प्रसाद सिंह ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के पढ़ाई के लिए आवश्यक है. 19 करोड़ की लागत से भवन का निर्माण किया जा रहा है, जो जी प्लस सिक्स मॉडल का है. आधुनिक सुविधाओं से लैस कमरे इस भवन में बनाया जायेगा. सबसे बड़ी विशेषता हर फ्लोर में कलास रूम होगा. भवन निर्माण का कार्य एक वर्ष में पूरा कर लिया जाना है. श्री सिंह ने संवेदक से अनुरोध कर कहा कि भवन का निर्माण जल्दी हो, इस तरह से निर्माण कार्य करें. सवालों के जवाब में श्री सिंह ने कहा कि एक सप्ताह के अंदर महाविद्यालय में विषय वार शिक्षकों की उपलब्धता कॉलेज में हो जायेगी.महाविद्यालय में मूलभूत समस्याओं का समाधान हो उनका प्रयास रहेगा. कुलपति के महाविद्यालय पहुंचने पर छात्रों ने गाजे-बाजे के साथ स्वागत कर महाविद्यालय तक लाया गया. माला पहनाकर स्वागत किया. इस दौरान मिल्लत कॉलेज के प्राचार्य डॉ तुषारकांत एवं प्रोफेसरों ने बुके देकर स्वागत किया.

पांच फ्लोर वाला होगा भवन

महाविद्यालय भवन का निर्माण 2000 स्क्वायर फीट में किया जायेगा. पांच तल्ले इमारत में कुल 32 कमरे बनाये जायेंगे. नया भवन आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. मौके पर असरफ करीम, मो जावेद, डॉ अभिमन्यु, विकास मंडल, माे नदीम, मोहम्मद अब्दुला, नूरनवी आलम, जयकांत आदि शिक्षक के अलावा कॉलेज कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है