भगवती धाम पूजा को लेकर निकली कलश शोभा यात्रा

शांति व्यवस्था को लेकर आगे-आगे चल रही थी पुलिस

By SANJEET KUMAR | March 30, 2025 11:25 PM

पथरगामा के भगवती धाम में पूजा को लेकर रविवार को कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. सुंदर नदी में पूजन के पश्चात कलश में जल भरकर कन्याएं शोभा यात्रा में शामिल हुईं. कलश शोभा यात्रा की अगुआई पूजा समिति की ओर से की गयी. इस दौरान श्रद्धालु जय माता दी का जयकारा लगाते चल रहे थे. जगह-जगह कलश शोभा यात्रा को लेकर सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा शीतल जल, शरबत, फल आदि की व्यवस्था की गयी थी, जिसका सेवन कलश कन्याओं ने किया. शोभा यात्रा में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर पथरगामा थाना प्रभारी मनोहर कुमार की अगुआई में पुलिस साथ चल रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है