उदयपुरा गांव में जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त

पीसीसी सड़क बनी तालाब, ग्रामीणों को आवागमन में भारी परेशानी

By SANJEET KUMAR | August 6, 2025 10:41 PM

घाट कुराबा पंचायत अंतर्गत उदयपुरा गांव के ग्रामीण इन दिनों भीषण जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. गांव की पीसीसी सड़क हाल के दिनों में हुई बारिश के कारण छोटी नदी जैसी दिखने लगी है. समुचित नाला नहीं होने से सड़क पर करीब दो फीट पानी जमा है, जो कई घरों तक भी प्रवेश कर गया है. लगभग 100 घरों के लोग प्रभावित हैं। ग्रामीण रिंकू कुमार, जगदेव पंडित, अशोक पंडित, प्रफुल ठाकुर, रतन मांझी समेत अन्य लोगों ने बताया कि गंदे पानी से गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है. दोपहिया वाहनों का आवागमन लगभग बंद हो गया है, कई बाइक सवार गिरकर घायल भी हो चुके हैं. ग्रामीण प्रशासन और पंचायत से जल्द से जल्द जल निकासी की व्यवस्था कराने की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है