वैक्सीन के प्रतिकूल प्रभाव पड़ने पर तुरंत करें सूचित : सुनील
बोआरीजोर में एएनएम और सीएचओ के लिए टीकाकरण पर एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बोआरीजोर के सभागार भवन में बुधवार को सीएचओ और एएनएम के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सुनील कुमार किस्कू ने किया. उन्होंने कहा कि बच्चों को उम्र के अनुसार नियमित वैक्सीन देना अनिवार्य है, लेकिन इसके साथ-साथ सावधानी बरतना भी जरूरी है. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिया कि टीकाकरण करते समय बच्चे की उम्र का विशेष ध्यान रखें. यदि वैक्सीन के बाद किसी प्रकार का प्रतिकूल प्रभाव दिखाई दे तो तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को सूचित करें. प्रशिक्षक धनंजय कुमार ने वैक्सीनेशन के नियमों की विस्तृत जानकारी दी और प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की स्थिति में बचाव के उपायों पर भी चर्चा की. कार्यक्रम में मुकेश तुरी, सुमित झा, सनोज कुमार, कमलेश सहित कई स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
