लड़के ने लड़की को वरमाला डालने से किया इंकार, वर पक्ष को बनाया बंधक
धमसांय में शिव मंदिर में होने वाला विवाह टला, जुर्माना के बाद किया गया मुक्त
फिल्मों में शादी से ठीक पहले दूल्हा या दुल्हन द्वारा शादी से इंकार करने का दृश्य आमतौर पर लोगों ने देखा है. लेकिन हकीकत में ऐसा दृश्य देखने का मौका कम ही लोगों को मिलता है. मालूम हो कि ऐसा ही एक दृश्य क्षेत्र के धमसांय में बुधवार की रात्रि को देखने को मिला, जहां वरमाला से ठीक पहले शादी करने के लिए बाराती के साथ पहुंचे दूल्हे ने शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद उत्साह का माहौल तनाव में तब्दील हो गया. जानकारी के अनुसार पथरगामा से बारात धमसांय गांव गयी थी. धनेश्वरनाथ शिव मंदिर धमसांय के समीप विवाह भवन से शादी होनी थी. शादी को लेकर विवाह भवन सजाया गया था. इधर पथरगामा से धमसांय के लिए निकले बारात में पथरगामा के कई लोग बाराती बनकर बारात में शामिल थे. बारात देर शाम धमसांय पहुंची. बारातियों का स्वागत भी हुआ. इस बीच स्टेज पर वरमाला की रस्म होने वाली थी. तभी अचानक दूल्हे ने शादी करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद वर-वधू पक्ष दोनों सिर पटकने लगे. जब तक लोग कुछ समझ पाते, तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी. धीरे-धीरे स्थिति को भांपकर बाराती बारी-बारी से खिसकने लगे. पहले तो शादी का कार्य संपादित कराने के लिए समझाने-बुझाने का हरसंभव प्रयास किया गया. लेकिन दूल्हा अपनी जिद्द पर अड़ा रहा. जानकारी के अनुसार दूल्हे का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी होने की बात पर दूल्हा घबरा गया. इसी बात पर शादी करने से इंकार कर दिया. जब बात नहीं बनी, तो बाद में दूल्हे एवं परिजनों को लड़की पक्ष द्वारा विवाह भवन परिसर में ही रातभर बैठाकर रखा गया. वहीं गुरुवार को सबेरा होने के बाद आपसी समझौते के बाद दूल्हा व परिजन को छोड़ा गया. सूत्रों की मानें तो लड़के पक्ष को आर्थिक दंड भरना पड़ा. हालांकि आर्थिक दंड के संबंध में किसी के द्वारा पुष्टि नहीं की गयी है. इस मामले को लेकर लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा हो रही है. जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही है. खबर लिखे जाने तक थाने में इस मामले से संबंधित कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
