एसपी ने किया बोआरीजोर थाना का निरीक्षण

थाना को अपराधमुक्त बनाने एवं लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का दिया निर्देश

By SANJEET KUMAR | July 24, 2025 10:38 PM

बोआरीजोर थाना परिसर का निरीक्षण गुरुवार को एसपी मुकेश कुमार ने किया. इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई बनाये रखने का निर्देश देते हुए थाना प्रभारी ध्रुव कुमार को सभी लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन का आदेश दिया. एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्र को अपराधमुक्त बनाने के लिए लगातार गश्ती करें और संदिग्ध व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखें. उन्होंने थाना में मौजूद सभी पदाधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों से परिचय प्राप्त किया और निर्देश दिया कि क्षेत्र में शांति बनाये रखने के लिए आमजन तथा जनप्रतिनिधियों का सहयोग लें. उन्होंने यह भी कहा कि समय-समय पर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की जायें ताकि आपसी समन्वय से क्षेत्र में सौहार्द का वातावरण बना रहे. निरीक्षण के दौरान सभी अभिलेखों एवं रजिस्टर को सुव्यवस्थित एवं सुसज्जित रूप से रखने का निर्देश दिया गया. इस अवसर पर शैलेंद्र कुमार, अरविंद, विकास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है