profilePicture

ईद की नमाज अदा कर दिया आपसी भाईचारे का संदेश

एक-दूसरे को गले लगाकर ईद मुबारक का दिया संदेश

By SANJEET KUMAR | March 31, 2025 11:11 PM
ईद की नमाज अदा कर दिया आपसी भाईचारे का संदेश

पोड़ैयाहाट प्रखंड के तालझारी, मधुकुपी, भटोंधा, बासमुंडी, चतरा में शांतिपूर्वक ईद उल फितर का त्योहार संपन्न हुआ. आपसी भाईचारे के साथ पर्व मनाया गया. इस अवसर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने ईदगाह में नमाज़ अदा की. नमाज़ के दौरान सभी ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद मुबारक का संदेश दिया और देश-विदेश में अमन, चैन और शांति की दुआ की. नमाज़ अदा करने के बाद ग्रामीणों ने एकजुट होकर इस खुशी के अवसर को साझा किया. सभी समुदायों के बीच भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया. इस दौरान पुलिस प्रशासन की भी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए उपस्थिति रही. प्रशासन ने विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए पूरी तत्परता से काम किया, ताकि सभी लोग सुरक्षित और शांतिपूर्वक त्योहार मना सकें. ईद उल फितर के मौके पर भाईचारे और सौहार्द की भावना देखने को मिली, जो क्षेत्र के सामूहिक समृद्धि और शांति का प्रतीक है. नन्हें रोजेदार ने भी ईद की नमाज अदा की. ईद उल फितर के मौके पर थाना प्रभारी विनय कुमार के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस भी मौजूद थी.

खैरा टीकर ईदगाह के इमाम ने अदा करायी नमाज

महागमा प्रखंड के हनवारा क्षेत्र में ईद-उल-फितर का त्योहार धूमधाम और अकीदत के साथ मनाया गया. गांव के विभिन्न मस्जिदों और ईदगाहों में ईद की नमाज अदा करने के लिए भारी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों का जुटान हुआ. खैरा टीकर ईदगाह के इमाम मंजूर आलम ने नमाज अदा करायी. नमाज के बाद सभी एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की बधाइयां दी. इस अवसर पर नमाजियों ने देश में खुशहाली, बरकत, अमन और आपसी भाईचारे के लिए दुआ की. बच्चों में ईदी प्राप्त करने का खासा उत्साह देखा गया. नमाज से पहले तकरीर में भाईचारे और सद्भाव का संदेश दिया गया. लोगों ने कहा ईद का असल उद्देश्य लोगों में खुशियां बांटना है. हमें गरीबों और जरुरतमंदों की मदद करनी चाहिए और अपने रब की रजा की खातिर इबादत करनी चाहिए. ईद-उल-फितर का दिन हमें यह भी सिखाता है कि सेवईयां खिलाकर लोगों के दिलों में से कड़वाहट को दूर किया जाये और अमन-चैन का संदेश फैलाया जाये. हनवारा थाना पुलिस प्रशासन ने ईद की नमाज के मौके पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे. मस्जिदों और ईदगाहों के आसपास पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी, ताकि लोगों को कोई असुविधा न हो.

नमाज अदा कर एक-दूसरे को दी बधाई

ठाकुरगंगटी प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक ईद पर्व की नमाज अदा की गयी. लोगों ने ईदगाह में नमाज अदा कर एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई दी. इस दौरान क्षेत्र के बुधवचक, माल मंडरो, इंदरचक, हरीनकोल, पिरप रजोरिया, बस्ता, इटवा, चांदा में शांतिपूर्वक ईद की नमाज अदा की गयी. इस संबंध में थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण माहौल पर्व को मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद थी. जगह-जगह चौकीदार व पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. उन्होंने बताया कि इसको लेकर क्षेत्र में लगातार पेट्रोलिंग की जा रही थी. लोगों ने शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version