सीटू यूनियन के बैनर तले मजदूरो की आवाज को किया बुलंद

प्रमोद हेंब्रम की अध्यक्षता में मजदूरों के हितों और क्षेत्रीय विकास पर चर्चा

By SANJEET KUMAR | July 31, 2025 11:20 PM

राजमहल कोल परियोजना के ऊर्जा नगर हाउस में सीटू यूनियन की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता यूनियन अध्यक्ष प्रमोद हेंब्रम ने की. कार्यक्रम में जेबीसीसीआई सदस्य सुजीत भट्टाचार्य ने परियोजना से जुड़े मजदूरों की स्थिति तथा क्षेत्रीय विकास पर विचार व्यक्त किये. सुजीत भट्टाचार्य ने कहा कि राजमहल परियोजना एक बड़ी परियोजना है, जिसमें मजदूरों की संख्या अधिक है और उनके अथक परिश्रम से परियोजना का विस्तार हो रहा है. यह परियोजना हर वर्ष करोड़ों रुपये का मुनाफा अर्जित करती है. उन्होंने प्रबंधन से अपील की कि क्षेत्र के विकास और मजदूरों की मूलभूत सुविधाओं पर पर्याप्त राशि खर्च की जाये. भट्टाचार्य ने कहा कि सीएसआर फंड को अधिक से अधिक प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों के स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लगाया जाना चाहिए, ताकि लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सेवा और शुद्ध पेयजल मिल सके. ऊर्जा नगर आवासीय कॉलोनी में भी सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए.

मजदूरों को समय पर प्रमोशन व अन्य सुविधाएं मिलने की मांग

उन्होंने कहा कि मजदूरों को उनके हक के अनुसार समय पर प्रमोशन और अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए. भट्टाचार्य ने कहा कि भारत सरकार द्वारा लाये गये चार श्रम कोड कानून मजदूरों के शोषण के लिए हैं, जिन्हें लागू नहीं होने दिया जाएगा. यूनियन सरकार के इस प्रयास को सफल नहीं होने देगी और मजदूरों के हितों की रक्षा करेगी. उन्होंने कहा कि सरकार लगातार सार्वजनिक कंपनियों को निजी हाथों में बेच रही है, जिसका यूनियन कड़ा विरोध करती है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. भट्टाचार्य ने बताया कि आगामी शुक्रवार को परियोजना के ओसीपी कार्यालय एवं हुर्रा सी परियोजना क्षेत्र में मजदूरों से संवाद कर उनकी समस्याओं को समझा जाएगा. बैठक में 40 नये सदस्यों ने यूनियन में शामिल होकर अपनी भागीदारी दी. सभी नये सदस्यों का जेबीसीसीआई सदस्य द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया. इसके साथ ही यूनियन के नेताओं ने जेबीसीसीआई सदस्य सुजीत भट्टाचार्य को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर सचिव खगेंद्र महतो, उप सचिव महेंद्र हेंब्रम, आसित कुमार, संतलाल लोहार, संतोष किस्कू, प्रेम मुर्मू, सोनाराम हेंब्रम, अरुण, मीरू हेंब्रम, परमेश्वर बास्की सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है