तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर अभाविप की बैठक सम्पन्न
रंगोली, पेयजल, सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर हुई विस्तृत चर्चा
स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में प्रस्तावित तिरंगा यात्रा की तैयारी को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) महागामा इकाई की बैठक ऊर्जानगर स्थित मंदिर परिसर में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता नगर मंत्री सूरज पोद्दार ने की. बैठक में तिरंगा यात्रा के सफल संचालन हेतु रंगोली सजावट, पेयजल व्यवस्था, छात्र-छात्राओं की कतारबद्धता, रूट निर्धारण, सहभागी विद्यालयों की सहभागिता और सुरक्षा व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. सभी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग दायित्व सौंपे गये और एकजुटता के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने अपने सुझाव प्रस्तुत किये ताकि आगामी तिरंगा यात्रा अधिक प्रेरणादायक और सुव्यवस्थित हो सके. बैठक में नगर अध्यक्ष अभिषेक झा, नगर उपाध्यक्ष रंजीत कुमार, सोशल मीडिया प्रभारी शुभांशु कुमार, कोषाध्यक्ष सुमित दास सहित निशु, निशांत, बबलू, अंश, अमन, वरुण, दीपक, लक्ष्मण, विनय, सतीश, शिवम, सुमित मंडल, रितिक कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
