भामस ने ऊर्जा नगर अस्पताल के पास मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, प्रदूषण नियंत्रण और ठेका मजदूरों को सुविधाएं देने की उठी मांग

By SANJEET KUMAR | July 29, 2025 11:22 PM

राजमहल कोल परियोजना अंतर्गत ऊर्जा नगर अस्पताल के समीप मंगलवार को अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ (भामस) के बैनर तले यूनियन नेताओं ने 8 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व यूनियन के क्षेत्रीय सचिव प्रवीण कुमार ने किया. उन्होंने बताया कि 23 जुलाई से 17 सितंबर तक चलने वाले इस आंदोलन के माध्यम से ग्रामीणों और कामगारों को उनकी हक की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है. प्रवीण कुमार ने प्रमुख मांगों में सभी कंपनियों में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की स्थापना, क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण, ठेका मजदूरों को एचपीसी दर से मजदूरी, निशुल्क चिकित्सा और आवास की सुविधा देने की मांग रखी. साथ ही यूनियन सदस्यता सत्यापन में एकरूपता लाने और प्रबंधन द्वारा अपनाए जा रहे पक्षपातपूर्ण रवैये को समाप्त करने की भी मांग की गयी. प्रदर्शन के दौरान विष्णु विश्वकर्मा, सुजान लोहार, वीरेंद्र मुर्मू, जयराम लोहार, वीरेंद्र वर्मा सहित अन्य यूनियन पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. यूनियन ने चेतावनी दी है कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है