200 मरीजों की हुई स्वास्थ्य जांच, दी गयी निशुल्क दवा

राजाभिट्ठा गांव में आयुष चिकित्सा शिविर का आयोजन

By SANJEET KUMAR | July 31, 2025 11:22 PM

बोआरीजोर प्रखंड के राजाभिट्ठा गांव में आयुष पद्धति के तहत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और निशुल्क दवाएं वितरित की गयी. कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत के मुखिया सुखलाल सोरेन ने फीता काटकर किया. डॉक्टर फिरोज आलम ने बताया कि यह शिविर सरकार के निर्देशानुसार लगाया गया था. इसमें विशेष रूप से वृद्ध मरीजों का इलाज और दवा वितरण किया गया. आयुष पद्धति से मुख्य रूप से ब्लड प्रेशर, शुगर, दर्द एवं गठिया जैसी बीमारियों से पीड़ित मरीजों का उपचार किया गया. सभी मरीजों को उनकी समस्याओं के अनुसार दवाएं प्रदान की गयी. डॉक्टर फिरोज आलम ने कहा कि वृद्धावस्था में कई प्रकार की बीमारियां होती हैं, लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है. समय पर दवाओं का सेवन करना चाहिए और स्वस्थ खान-पान का विशेष ध्यान रखना चाहिए. मुखिया सुखलाल सोरेन ने कहा कि यह स्वास्थ्य शिविर गरीब एवं ग्रामीणों के लिए अत्यंत लाभकारी साबित हुआ है. निशुल्क स्वास्थ्य सेवा मिलने से ग्रामीणों को राहत मिली है. उन्होंने इस तरह के शिविरों के आयोजन की आवश्यकता पर बल दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है