प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर में जलजमाव की समस्या दूर, बच्चों को मिली राहत

ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडे सिंह के प्रयास से पानी निकासी की व्यवस्था बनी

By SANJEET KUMAR | July 30, 2025 11:20 PM

महागामा प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय फिरोजपुर में लंबे समय से जारी जलजमाव की समस्या ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह की सक्रिय पहल पर समाप्त कर दी गयी है. वर्षा के कारण स्कूल के कक्षाओं में लबालब पानी भर जाने से बच्चों को न केवल पढ़ाई में दिक्कत हो रही थी, बल्कि पानी में डूबने का भी खतरा बना रहता था. विद्यालय के शिक्षक मजबूरन बच्चों को दूसरी मंजिल पर पढ़ाई कराने को मजबूर थे. वहीं अभिभावकों में भी किसी अनहोनी की चिंता व्याप्त थी. ग्रामीणों ने बताया कि सड़क निर्माण के दौरान कच्चे नाले को ढंक देने के कारण जलनिकासी बाधित हो गयी थी, जिसके कारण विद्यालय प्रांगण पूरी तरह जलमग्न हो गया था. मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के निर्देश पर नाले की सफाई और जलनिकासी की व्यवस्था तत्काल करायी गयी, जिससे विद्यालय परिसर से पानी का निकास सुनिश्चित हुआ. अब बच्चों को जलजमाव की वजह से पढ़ाई में किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ रहा है. इस पहल से क्षेत्र के अभिभावकों और शिक्षकों में राहत की लहर दौड़ गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है